GATE 2018 कैसे अलग है 2017 से जानिए क्या परिवर्तन हुए है इस साल

GATE 2018 कैसे अलग है 2017 से जानिए क्या परिवर्तन हुए है इस साल

Dec 15 • GATE Coaching, General • 1296 Views • No Comments on GATE 2018 कैसे अलग है 2017 से जानिए क्या परिवर्तन हुए है इस साल

                       GATE 2018 कैसे अलग है 2017 से जानिए क्या परिवर्तन हुए है इस साल

दोस्तों किसी भी competition  एग्जाम में सफलता के लिए ये एक  अच्छी सी तैयारी के साथ आपको उस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए , जैसा की आप ने महान इंडियन स्कॉलर चाणक्य का ये महान वचन सुन रखा होगा की  ” बड़े से बड़ा युद्ध केवल बड़ी सी फौज और हतियारो से नही जीती जाती , एक समझदारी भरी रणनीति और जानकारी  ही आपकी सफलता निशित करेगी ”

दोस्तों एक बार फिर से स्वागत करता हु आपका और आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे  GATE-2018 के बारे में , बात करेंगे उन सवालो पर जो हर स्टूडेंट पूछना चाहता है , जैसे —

  1. क्या है GATE 2018  ?
  2. किसी तरह के सिलेबस में चेंज हुआ है GATE- 2018 में  ?
  3. GATE 2018 एग्जाम डेट ?
  4. क्या है GATE 2017  के Topper की सलाह ?

     1.क्या है GATE 2018  ?

ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) को पास करने वाले छात्रों को (MHRD )मानव संसाधन विकास मंत्रालय और  गवर्नमेंट एजेंसियों के तहत आने वाले उच्च इंस्टिट्यूट में एडमिशन और वित्तीय सहायता पाने का मौका मिलता है. इस साल के गेट 2017 का रिजल्ट मार्च के महीने में घोषित किया गया था.

इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को एम.टेक एवं पीएच. डी पाठ्यक्रमो मे प्रवेश मिलेगा | यह पाठ्यक्रमIIT, IISC एवं विभिन्न अन्य संस्थानों/विश्वविद्यालयों द्वारा भारत मे कराया जाता है | इस वर्ष GATE परीक्षा आईआईटी, गुवाहाटी द्वारा कराई जा रही हैं.GATE EXAM SYLLABUS FOR 2018.

Click on Whatapp logo to join oureducation GATE

2018 group with many students

2.किसी तरह के सिलेबस में चेंज हुआ है GATE- 2018 में  ?

वेसे दोस्तों GATE के सिलेबस एंड पैटर्न में हर साल कोई बड़ा सा तो चेंज नही होता है फिर हम भी बारीकी से उन पॉइंट पर नजर डालेंगे जिन्हें जानना हर GATE Aspirants के लिए जरुरी है .

  • गेट 2018 परीक्षा में नया अनुभाग:

इंजीनियरिंग विज्ञान (XE) पेपर में एक नया खंड पेश किया गया है। यह खंड वायुमंडलीय और समुद्री विज्ञान (SECTION – H) है। गेट 2018 XE पेपर अब ए से एच से आठ अनुभाग होंगे.

  • गेट 2018 इंटरनेशनल

अंतर्राष्ट्रीय छात्र अब गेट 2018 के लिए आवेदन कर पाएंगे। बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के छात्रों को गेट 2018 के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी.

GATE 2018 एग्जाम Date:-

 परीक्षा केंद्र में परिवर्तन की तिथि13 – 17 नवम्बर 2017
 प्रवेश पत्र की उपलब्धता5 जनवरी 2018
 परीक्षा की तिथि3, 4 तथा 10, 11 फ़रवरी 2018
 उत्तर कुंजी की उपलब्धतापरीक्षा के कुछ दिनों बाद
 परिणाम घोषणा17 मार्च 2018
स्कोरकार्ड डाउनलोडिंग प्रारंभमार्च 2018 के आखिरी सप्ताह
काउंसिलिंग शुरूअप्रैल 2018 के दुसरे सप्ताह

क्या है Toppers की सलाह GATE 2018 Aspirant के लिए

  • Syllabus के अनुसार अपनी स्टडी करे
  • एग्जाम के पहले कम से कम दो बार Previous Year question Paper जरुर हल करे
  • टाइम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखे
  • हमेसा स्टैण्डर्ड बुक्स ही पड़े
  • एग्जाम के पहले Mock टेस्ट जरुर दे
  • और हा सबसे जरुरी अपनी हेल्थ का ध्यान रख

Best Coaching for GATE-

TOP GATE COACHING CENTERS IN CHANDIGARH 

TOP GATE COACHING CENTERS IN AHMEDABAD

TOP GATE COACHING CENTRES IN SOUTH DELHI.

Best BOOKS for GATE Aspirants

BEST GATE BOOKS FOR ARCHITECTURE ENGINEERING

BEST BOOK OF GATE EXAM FOR METALLURGICAL ENGINEERING

Click on Telegram logo to join oureducation GATE 2018 group with many students

Best Pen Drive Courses for other Competitive Examination

Official Website of Gate- http://gate.iitg.ac.in/

दोस्तों इसके आलावा अगर आप कोई और जानकारी चाहते है या GATE के रिगार्डिंग कोई भी प्रश्न हो  आप निचे कमेन्ट बोक्स में बेहिचक पूछ सकते हो .

Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback

Your email address will not be published.

« »