MP पटवारी परीक्षा मामला: मंत्री बोले TCS कंपनी पर होगी कार्रवाई

MP पटवारी परीक्षा मामला: मंत्री बोले TCS कंपनी पर होगी कार्रवाई

Dec 9 • General • 1321 Views • No Comments on MP पटवारी परीक्षा मामला: मंत्री बोले TCS कंपनी पर होगी कार्रवाई

   MP पटवारी परीक्षा निरस्त : मंत्री बोले TCS पर होगी कार्रवाई

  पूरा MP पटवारी की परीक्षा में कर चुका है अप्लाई!

पूरा मध्यप्रदेश पटवारी की परीक्षा में कर चुका है अप्लाई!

 सोशल मीडिया पर चुटकुला चल रहा है कि हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति चुनाव हारकर पटवारी की तैयारी कर रही हैं.

पूरे प्रदेश से जहां हर तरफ पूरी तैयारीके साथ प्रदेश भर से पटवारी बनने का सपना लिए युवा परीक्षा केंद्र पहुंचे तो देखते है कि सर्वर

काम ही नहीं कर रहा था जिसके कारण हजारोंविद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा . पटवारी भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई थी, जिसके लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदेश के १६ सेंटरों में पहुंचे थे। सुबह परीक्षा शुरू होते ही सर्वर की दिक्कत हो गई।

MP Patwari के लिए खुद को आजमाये

हालांकि  वैसे अभी तक PEB  ने अधिकृत पुस्टि नही की है  पूरे प्रदेश से 26 हजार से ज्यादा Student प्रभावित हुए है।  अभी तक आगे की Date घोषित नहीं की। इसलिए अभ्यर्थियों की धड़कनें रुकी हुई है कि आगे शासनस्तर से क्या निर्णय लिया जाएगा।

पटवारी परीक्षा मामला: मंत्री बोले इस कंपनी पर होगी कार्रवाई

शिक्षा मंत्री दीपक जोशी का कहना है कि सर्वर का काम देश की नंबर वन कंपनी टीसीएस को दिया था लेकिन कंपनी से चूक हुई है. इस मामले में कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी. 

Image result for mp patwari card

Best Pen drive courses for other competitive  examination 

 

Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback

Your email address will not be published.

« »