क्या है पश्चिम बंगाल JEE (WB JEE) परीक्षा | पैटर्न और कौन योग्य है

क्या है पश्चिम बंगाल JEE (WB JEE) परीक्षा | पैटर्न और कौन योग्य है

Jan 12 • General, IIT-JEE, JEE Exam • 3646 Views • No Comments on क्या है पश्चिम बंगाल JEE (WB JEE) परीक्षा | पैटर्न और कौन योग्य है

वेस्ट बंगाल JEE , एक इंजीनियरिंग एग्जाम है जो की वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के नाम से जनि जाती है , WBJEE एग्जाम को West Bengal Joint Entrance Examinations Board हर साल लाखो बच्चो को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित करता है .

स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 12 वीं कक्षा के बाद इच्छुक छात्र  एग्जाम दे सकते है । इस परीक्षा का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में कई निजी और सरकारी चिकित्सा और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश है। 

जो स्टूडेंट भी एक्स एग्जाम में participate करना चाहते है उन्हें एक बात याद रखना चाहिये कीRelated image

भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित या जीवविज्ञान में जिन्होंने 10 प्लस 2 कर रखी हो व्ही केवल इस एग्जाम में भाग ले सकते है .

                      क्या है पश्चिम बंगाल JEE (WB JEE) परीक्षा | पैटर्न और कौन योग्य है

WBJEE बास्तव में दो अलग अलग पेपर लेता है  अंतर यह है कि मेडिकल टेस्ट में जीवविज्ञान पेपर होता है, जबकि इंजीनियरिंग टेस्ट में गणित पत्र सामिल है .

Click on Whatsapp logo to join oureducation IIT JEE group with many students, For Solved Question Paper PDF and Video Lecture .

allen coaching IIT MAINS AND ADVANCE MATHS

डब्ल्यूबी जेईई परीक्षा पैटर्न क्या है ?Image result for exam pattern

डब्ल्यूबी जेईई के प्रश्न पत्र में चार part  हैं

भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

अंक शास्त्र(Maths)

जैविक विज्ञान।

प्रत्येक अनुभाग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाता है,। डब्लूबीजेईई 2018 में कुल 350 अंक होंगे।क्या है West Bengal Judiciary एग्जाम पैटर्न और पात्रता

SubjectCategory 1Category 2Category 3Total प्रश्नTotal मार्क्स
भौतिक विज्ञान30 Q X 1 M5 Q X 2 M5 Q X 2 M4050
रसायन विज्ञान

 

30 Q X 1 M5 Q X 2 M5 Q X 2 M4050
अंक शास्त्र(Maths)

 

50 Q X 1 M15 Q X 2 M10 Q X 2 M75100
जैविक विज्ञान।

 

80 Q X 1 M25 Q X 2 M10 Q X 2 M115150

Q- प्रश्न M- मार्क्स

Click on Whatsapp logo to Join विद्यार्थी Help & Support Group With many Student

IIT JEE Mains Maths Notes soft copy  

WBJEE 2018 Exam पैटर्न  –

S.NoParticularsDetails
1Mode of ExaminationOffline Mode(पेन पेपर )
2Duration of Examination

एग्जाम समय

4 hours
3Type of Questions

प्रश्न प्रकार

Objective (Multiple Choice Questions)

ALLEN-Best Study Material for IIT JEE Main+Advanced Downloaded version

डब्ल्यूबी जेईई परीक्षा के लिए कौन ELIGIBLE (पात्र) है ?Related image

निवास:- 31 दिसंबर 2017 तक लगातार 10 वर्षों के लिए पश्चिम बंगाल के निवासियों का होना चाहिए या उम्मीदवारों के माता-पिता को राज्य में स्थायी आवासीय पता के साथ पश्चिम बंगाल के स्थायी निवासी होना चाहिए।

आयु सीमा:- डब्ल्यूबीजेईई 2018 उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर, 2018 को 17 वर्ष होनी चाहिये  है। बी.टेक कोर्स के लिए कोई   ऊपरी आयु सीमा फिक्स नहीं की  है। जैसे समुद्री अभियांत्रिकी को छोड़कर (25 वर्ष)

Qualifying Exam – बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा की योग्यता परीक्षा  10 + 2 उत्तीर्ण ( सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई, नई दिल्ली)। भारतीय काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा – आईएसईई, नई दिल्ली )

आवश्यक अंक पात्रता : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 45% मार्क्स और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन विषयों में 40% अंक प्राप्त होने चाहिये .

साथ में सभी उम्मीदवारों इंग्लिश में कम से कम 30% अंकों के साथ 10 + 2 में पास होना चाहिये .

आप आपने घर बैठे किसी भी एग्जाम की तैयारी करना चाहते हो तो बेस्ट स्टडी books और VIDEO लेक्चर के लिए निचे लिखी लिंक पर जरुर क्लिक करे

                                                Best Pen Drive Courses for other Competitive Examination

 

Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback

Your email address will not be published. Required fields are marked *

« »