Best Books For NDA Defence Exam Preparation
हर किसी का सपना होता है कि वह अपने देश के कुछ काम आ सके, तो उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं के लिए UPSC द्वारा हर साल NDA एग्जाम आयोजित की जाती है, इस एग्जाम के द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी में युवाओं को प्रवेश मिलता है जहां पर वह थल सेना , जल सेना और वायु सेना के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं
Best Books For NDA Defence Exam Preparation
हम इस आर्टिकल में बात करेंगे उन सक्सेसफुल बुक्स की जो आपको NDA एग्जाम में सफलता दिलाने में पूरी मदद करेगी
सबसे पहले हम समझते हैं कि NDA एग्जाम का पैटर्न क्या होता है
Subjects | Marks |
Mathematics | 300 |
General Ability Test (Section-1: English) | 200 |
General Ability Test (Section-1: General Knowledge) | 400 |
Total Marks | 900 |
SSB Interview | 900 |
Grand Total | 1800 |
NDA Best Books For Maths
हम NDA के Syllabus को देखे तो उसमें जैसे ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा का गणित सिलेबस के सारे टॉपिक आते हैं जैसे Trigonometry, Algebra, Calculus, Vector Algebra, Matrices and Determinants, Analytical Geometry of two and three dimensions, Statistics, Probability.
आर एस अग्रवाल Reasoning and Maths में एक जाना पहचाना नाम है और इस बुक के अंदर इन सारे टॉपिक अच्छी तरह से कवर किया गया है-
Mathematics for NDA and NA
- ISBN-10: 8121910188
- ISBN-13: 978-8121910187
- Publisher: S Chand; NEW edition (2003) edition (2003)
Author – Dr RS. Aggarwal
Reviews- 3.7 out of 5 stars
Reviews- 4.5 ★ out of 5
Pathfinder for NDA & NA Entrance Examination National Defence Academy/Naval Academy
Pathfinder for NDA & NA Entrance Examination बुक एक शानदार बुक है इसमें मैथ के अलावा इंग्लिश जनरल स्टडीज फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी , हिस्ट्री, जियोग्राफी , इंडियन पॉलिटी, इकोनॉमिक्स, इन जनरल नॉलेज सभी सिलेबस को कवर किया है इसमें जो गणित के प्रश्न हैं है उनका लेवल वैसे ही रखा गया है जैसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं
अगर हम बात करें Plutus एकेडमी द्वारा प्रकाशित NDA सक्सेस book की तो इस बुक के अंदर भी NDA एग्जाम में आने वाले सभी टॉपिक को को कवर किया गया है, हर पाठको एक्सपोर्ट ने तैयार किया है ताकि स्टूडेंट को बेस्ट स्टडी मटेरियल प्राप्त हो सके और वह एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सके यहां प्रश्नों को बड़े ही अच्छी तरह से समझाया गया है और साथ में इस बुक के अंदर मॉक टेस्ट प्रश्न भी है जो स्टूडेंट एग्जाम्स के पहले प्रश्नों को समझने में मदद करता है
Reviews- 4.3 ★ Out of 5
Books for General Ability Test (Section-1: English)
NDA एग्जामिनेशन में कैंडिडेट की अंग्रेजी कि इस समझ को परखने के लिए अंग्रेजी से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे grammar usage, Vocabulary, Comprehension , word meaning , Synonym और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते हैं
इस बुक के अंदर NDA एग्जाम में अंग्रेजी से संबंधित या फिर हर सरकारी एग्जाम से संबंधित सामान्य अंग्रेजी के सभी टॉपिक्स को कवर किया गया है आप Facebook के सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को समझ के उनके कांसेप्ट को समझते हैं तो आप अंग्रेजी Part में बहुत अच्छा इसको कर सकते हैं
Objective General English Single Edition
Author- SP Bakshi
- Publisher: Arihant Publications
- ISBN-10: 9351768449
- ISBN-13: 978-9351768449
NDA Books For General Ability
इंडिया की जनरल एबिलिटी पार्ट में Physics, Chemistry, General Science, History , Geography and Current Affairs टॉपिक से प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर हम बात करें फिजिक्स केमिस्ट्री के प्रश्नों की तो इसके लिए आपको दसवीं तक की फिजिक्स केमिस्ट्री के सारे कांसेप्ट क्लियर होने चाहिए साथी अगर हम बात करें जनरल साइंस और जियोग्राफी की तो इसके लिए आपको दसवीं तक की जनरल साइंस जियोग्राफी आनी चाहिए.
इसके लिए अगर हम बात करें बेस्ट बुक की तो आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने बोर्ड सिलेबस की दसवीं तक की, सोशल साइंस , साइंस, बुक को अच्छे से समझ ले. और अच्छी तैयारी के लिए आप लुसेंट पब्लिकेशंस की जनरल नॉलेज बुक को भी रेफरेंस बुक की तरह उपयोग कर सकते हैं.करंट अफेयर्स के लिए आपको रोज अपडेट रहना होगा जैसे देश विदेश की खबरें, अवार्ड, इंटरनेशनल पर्सनालिटी, इत्यादि.
Lucent: Objective General Knowledge
- Publisher: Lucent Publications;
- ISBN-10: 8192933547
- ISBN-13: 978-8192933542
Click on Telegram Logo to join UPSC Student Group
Click on Whatsapp logo to join Oureducation 12th Class Exam Preparation group with many students to discuss
Rs.- 252
Reviews- 3.9 out of 5 stars
Rs.- 360
Reviews – 4.2 ★588 Ratings & 53 Reviews
Best NDA Coaching Institute in New Delhi
The Best NDA National Defence Academy Coaching Center in Noida
« Best Coaching Centers For Banking exams or IBPS in Chhattisgarh 2018 Best Books For AIIMS Medical Exam »
Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback