GATE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे Crack CSE Computer Science को

Dec 17 • GATE Coaching • 1202 Views • No Comments on GATE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे Crack CSE Computer Science को

GATE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे Crack CSE Computer Science Eng को

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) इंजीनियरिंग Student के बीच लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है, जो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और नेटवर्किंग के बुनियादी तत्वों पर केंद्रित है।  लेकिन आप जानते है जैसे की मैकेनिकल इंजीनियरिंग , Aeronautical  इंजीनियरिंग में सब्जेक्ट प्रैक्टिकल फॉर्म में होता है जबकि CSE के केस में ऐसा नही है . CSE को समझने के लिए एक Imaginative माइंड चाहिए जैसा की महान जीनियस आइंस्टीन ने कभी खा था की में कोई जीनियस नही हु में केवल एक Imaginative  हू.

So दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे उन बेहतरीन टिप्स को जो आपको हेल्प करेगी CSE GATE 2018 को क्रैक करने में.GATE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे Crack Computer Science के लिए कैसे करे तयारी करें यह जानने के लिए article को  पूरा पड़े .

गेट 2018 एग्जाम 3 फरवरी, 4, 10 और 11, 2018 को होगी। अभ्यर्थी जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें गेट 2018 के आवेदन फार्म भरकर पंजीकरण करना होगा, जो 31 अगस्त को जारी किया गया था और 9, 2017  अक्टूबर तक उपलब्ध था।

गेट 2018 परीक्षा में शामिल फिक्स Section

सभी GATE Paper में गणित के अनिवार्य वर्ग और अंग्रेजी के साथ सामान्य योग्यता भी शामिल है।

जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनको सलाह दी जाती है इंग्लिश और गणित पिछले साल की तरह इस साल भी अनिवार्य सब्जेक्ट और विषय है इन सब्जेक्ट की अच्छी तरह से तैयारी करें .

गणित एक ऐसा विषय है कि आप इसे बिना प्रैक्टिस के जल्दी-जल्दी में यूं कहें एग्जाम के समीप आने पर तैयारी नहीं कर सकते इसकी तैयारी के लिए आप को पहले से रिपेयर होना होगा और अपनी प्रेक्टिस को निरंतरता के साथ बनाए रखना होगा.

इंग्लिश( अंग्रेजी)   सब्जेक्ट की बात करें तो इसके लिए आपको  नियमित रूप से प्रैक्टिस करनी होगी उसके लिए आप द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस  जैसे न्यूज़पेपर की मदद से अपनी ग्रामर और Vocabulary को मजबूत कर सकते हैं

Gate एग्जामिनेशन में जनरल नॉलेज ( सामान्य ज्ञान)  के प्रश्न भी आते हैं अतः विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि अपने सामान्य ज्ञान को भी बढ़ाने के लिए प्रतिदिन न्यूज़पेपर पढ़ते रहे नेशनल इंटरनेशनल इवेंट पुरुष्कार जैसी जानकारियों  को याद रखें. अगर आप टेक्निकल आर्ट के अलावा इस पाठ में भी अच्छा इसको करते हैं तो आपका और इसको बहुत अच्छा हो जाएगा और आप बड़ी आसानी से GATE 2018 एग्जामिनेशन में मैं बेस्ट स्कोर प्राप्त कर सकोगे .

Click on Whatapp logo to join oureducation GATE

2018 group with many students

जानते है एक एक करके एक्सपर्ट की सलाह जो आपको दिलाएगी 100 % सफलता

स्टेप 1 – पूर्ण CSE सिलेबस की जांच करें:

दोस्तों GATE 2018 CSE  के लिए OFFICIAL सिलेबस की जांच करने की सलाह दी जाती है। सभी महत्वपूर्ण विषयों को अध्ययन किया जाना चाहिए।  सिलेबस के अनुसार पड़ना किसी भी एग्जाम  में सफलता की पहली सीडी है ,इसलिए कुछ भी  पड़ना है इसकी बजाय अपने साथ में जब भी पड़ो सिलेबस अपने साथ रखो.

Step 2 – प्रारंभिक तैयारी:

जितना जल्दी जागो उतना जल्दी सबेरा ये तो आपने सुन रखा होगा इसलिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी तैयाई स्टार्ट कर दे .जितना ज्यादा अधिक समय, वहां अधिक संभावनाएं होंगी कि अभ्यर्थियों के विषय और पाठ्यक्रम के अनुभागों से अधिक अच्छी तरह से वाकिफ होंगे।

GATE SYLLABUS OF COMPUTER SCIENCE AND INFORMATION TECHNOLOGY 2018

स्टेप 4 – सोल्व Mock टेस्ट पेपर एंड सैंपल पेपर:-

mock टेस्ट आपको एग्जाम के पहले खुद का मूल्यांकन करने का मोका देते है आप खुद को देख पते है की  आपकी इ तयारी है और कितनी बाकि है . कई बात Student MOCK टेस्ट से इसलिए भी बचते है की उन्हें लगता है अभी तयारी में कमी है इस रीज़न से ओं हमेसा मोक टेस्ट से बचते रहते है . 

स्टेप 4 –एक फार्मूला बुक बनाये :-

एक छोटी सी किताब जिसमें सभी सूत्र शामिल हो और महत्वपूर्ण सिद्धांत स्टूडेंट  द्वारा तैयार किए जा सकते हैं। यह तब काम में आ सकता है जब स्टूडेंट एग्जाम के पहले रिविसिओं कर  रहा हो . फार्मूला नोट बुक लास्ट रिवीजन टाइम पे आपकी बहुत हेल्प करेगी . इसलिए अपनी तयारी कके साथ फार्मूला बुक जरुर बनाये.समय-समय पर अपने

Step 5-Mentor से सलाह लेते  रहे  –

कई बार हम अपनी पढ़ाई में  इतनी ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि हमें ध्यान ही नहीं रहता कि हम कहां गलती कर रहे हैं और कहां सही कर रहे हैं इसलिए विद्यार्थी को सलाह दी जाती है कि वह समय समय पर अपना मूल्यांकन अपने टीचर Mentor के सामने करता है ,  अगर किसी भी तरह की कोई डाउट हो तो उसे उसी समय पूछकर क्लियर करें . कई इतनी तैयारी करने के बाद भी आत्मविश्वास नहीं आता है इस घड़ी में भी टीचर आपका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाते हैं.

Step 6 – आत्मविश्वास बनाए रखें-

दोस्तों कई बार आपके साथ ऐसा होगा जब की रात दिन की स्टडी के बाद अब जब कोई मॉक टेस्ट या सैंपल पेपर सॉल्व करेंगे तो आप क्यों इतने अच्छे मार्क्स नहीं आएंगे और आपको लगने लगेगा कि यह तैयारी  मुझसे नहीं होगी. बस इसी घड़ी में आपको खुद पर विश्वास बनाए रखना है एक बार खुद को चेक कीजिए कि आप कहां गलती कर रहे हैं खुद का एनालिसिस जहां कमी है उस कमी को पूरा कीजिए परंतु अपना विश्वास कभी मत खोना.

Best Coaching for GATE-

TOP GATE COACHING CENTERS IN CHANDIGARH 

TOP GATE COACHING CENTERS IN AHMEDABAD

TOP GATE COACHING CENTRES IN SOUTH DELHI.

Click on Telegram logo to join oureducation GATE 2018 group with many students

Best Pen Drive Courses for other Competitive Examination

Official Website of Gate- http://gate.iitg.ac.in/

दोस्तों इसके आलावा अगर आप कोई और जानकारी चाहते है या GATE के रिगार्डिंग कोई भी प्रश्न हो  आप निचे कमेन्ट बोक्स में बेहिचक पूछ सकते हो .

 

Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback

Your email address will not be published. Required fields are marked *

« »