IES ESE 2018 कैसे अलग है 2017 से जानिए क्या परिवर्तन हुए है इस साल
ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है की भारत सरकार के लिए एक इंजीनियर के पद पर काम करना पर साथ में हमे यह बात भी याद रखना होगा कीcompetition एग्जाम में सफलता के लिए ये एक अच्छी सी तैयारी के साथ आपको उस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए , जैसा की आप ने महान इंडियन स्कॉलर चाणक्य का ये महान वचन सुन रखा होगा की ” बड़े से बड़ा युद्ध केवल बड़ी सी फौज और हतियारो से नही जीती जाती , एक समझदारी भरी रणनीति और जानकारी ही आपकी सफलता निश्चित करेगी ”
दोस्तों एक बार फिर से नये टॉपिक के साथ पूरी रिसर्च के बाद स्वागत करता हु आपका और आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे IES ESE -2018 के बारे में , बात करेंगे उन सवालो पर जो हर स्टूडेंट पूछना चाहता है , जैसे —
- क्या है IES ESE 2018 ?
- किसी तरह के सिलेबस में चेंज हुआ है ISE ESE ?
- IES ESE एग्जाम डेट ?
- क्या है IES ESE के Topper की सलाह ?
1.क्या है IES ESE 2018 ?
Indian Engineering Services संक्षिप्त रूप में IES नागरिक सेवाएं हैं जो भारत सरकार के तकनीकी और प्रबंधकीय कार्यों को पूरा करती हैं। अधिकांश देशों की तरह, भारत सरकार अपने सिविल सेवकों और अधिकारियों को योग्यता के आधार पर भर्ती करती है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा की गई नियुक्ति के आधार पर IES अधिकारियों का चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।
2017 में टोटल 2.5 लाख स्टूडेंट ने एग्जाम में भाग लिया था अनुमान लगाया जा रहा है की 2018 में ये लगभग 2.75 लाख हो जायेगा 2017 में टोटल 3769 स्टूडेंट ने एग्जाम को क्लियर किया था इंटरव्यू के लिए इसमें से 1404 का चयन हुआ जिसमे से केवल 500 का फाइनल सिलेक्शन हुआ था .
Click on Whatapp logo to join oureducation IES ESE
2018 group with many students
2.किसी तरह के सिलेबस में चेंज हुआ है IES ESE- 2018 में ?
2016 कुछ एग्जाम पैटर्न और पेपर में चेंज होने के बाद २०१७ अभी तक में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन एग्जाम में नही हुआ है फिर भी हमने निचे IES की official website लिंक दे रखी है आप वेबसाइट पर जाके भी नये पैटर्न को देख सकते है .
IES ESE परीक्षा मॉडल 2018:-
आपको यूपीएससी आईईएस परीक्षा पैटर्न में उल्लिखित 3 चरणों के लिए आवेदन करना होगा:
यूपीएससी IES प्रीमिम्स स्टेज
यूपीएससी IES हैंड्सफ्री (पारंपरिक इंजीनियरिंग पेपर)
यूपीएससी IES साक्षात्कार
IES ESE 2018 एग्जाम Date:-
प्रवेश पत्र की उपलब्धता | 11 दिसम्बर 2017 – 7 जनवरी 2018 |
परीक्षा की तिथि(प्रेलिम्स) |
07 जनवरी, 2018 |
परीक्षा की तिथि(मैन्स) |
01 जुलाई, 2018 |
IES 2018 व्यक्तिगत साक्षात्कार |
नवंबर 2018 के पहले सप्ताह के पहले |
REFERENCE BOOKS OF IES FOR ELECTRONICS AND COMMUNCATION
REFRENCE BOOKS OF IES FOR MECHANICAL ENGINEERING
क्या है Toppers की सलाह IES ESE 2018 Aspirant के लिए
- Syllabus के अनुसार अपनी स्टडी करे
- एग्जाम के पहले कम से कम दो बार Previous Year question Paper जरुर हल करे
- टाइम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखे
- हमेसा स्टैण्डर्ड बुक्स ही पड़े
- एग्जाम के पहले Mock टेस्ट जरुर दे
Best Coaching For IES ESE –
TOP COACHING CENTRES FOR IAS IN KOLKATA
TOP 10 IES COACHING INSTITUTES IN MUMBAI
TOP 10 IES COACHING CENTRES IN SOUTH DELHI
Click on Telegram logo to join oureducation IES ESE 2018 group with many students
Best Pen Drive Courses for other Competitive Examination
Official Website of IES ESE :- www.upsc.gov.in
दोस्तों इसके आलावा अगर आप कोई और जानकारी चाहते है या IES ESE के रिगार्डिंग कोई भी प्रश्न हो आप निचे कमेन्ट बोक्स में बेहिचक पूछ सकते हो .
« IS GMAT HARD AND WHAT IS GMAT TEST USED FOR? GMAT REGISTRATION AND EXAMINATION SYLLABUS »
Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback