कैथल के निवासी मोहित ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान 

कैथल के मोहित ने UPSC में हासिल किया दूसरा स्थान:मजदूरी करते थे पिता, बेटे को पढ़ाने के साथ खुद भी बने सरकारी टीचर

Dec 31 • General, IAS, motivational Success story, UPSC • 73 Views • No Comments on कैथल के मोहित ने UPSC में हासिल किया दूसरा स्थान:मजदूरी करते थे पिता, बेटे को पढ़ाने के साथ खुद भी बने सरकारी टीचर

कैथल के मोहित ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान:- कलायत के आदर्श गांव बालू के 29 वर्षीय बेटे मोहित धीमान ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भू-वैज्ञानिक परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस सफर में सबसे खास बात यह रही कि इनके पिता ने राज मिस्त्री का काम करते हुए अपने दो बच्चों को पढ़ाया लिखाया और खुद भी कला शिक्षक का कोर्स किया।

मोहित के माता- पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई से लगाव रखते थे. उन्हे जेब खर्च के लिए जो पैसे उनके मा बाप देते थे. उन पैसों से वो जरूरत वाली किताबें खरीदते थे , और उन्हे पढ़ते थे .

पिता कभी करते थे मजदूरी

मोहित ने ये बड़ी उपलब्धि यूपीएससी द्वारा आयोजित भू  वैज्ञानिक की परीक्षा मे हासिल किया है. उनके पिता पेशे से मजदूर थे और आस पास के इलाकों में राजमिस्त्री का काम किया करते थे. मोहित के पिता ने मोहित को पढ़ने के साथ- साथ खुद भी कला शिक्षक के कोर्स को पूरा किया. ऊनकी आर्थिक स्तिथि भी ठीक नहीं थी, लेकिन फिर मोहित के पिता ने आओने बचहो की पढ़ाई मे कोई कमी नहीं छोड़ी.  अंत मे उनकी मेहनत और लगन  रंग लाई और साल 2014 में उन्हें कला शिक्षक के तौर पर सरकारी स्कूल में नियुक्ति मिल गई.

कैथल के निवासी मोहित ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान:-

गांव के सरकारी स्कूल से ही  प्राप्त करने के बाद मोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के सरकारी विद्यालय से प्राप्त की  एवं 11वीं और 12वीं की पढ़ाई शिक्षा कलायत के भारती स्कूल से हासिल की. उसके बाद, उन्होंने फिजिक्स में बीएससी और एमएससी की डिग्री कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी विद्यालय से प्राप्त की. बाल काल से ही आर्थिक तंगी ने उमहे पैसों की एहमीयत सीखा दी थी.

रिजल्ट देख आँखों में झलके आंसू

upsc की प्री परीक्षा का परिणाम फरवरी में एवं मेंस परीक्षा का परिणाम जून में और दिसंबर में इंटरव्यू हुआ था.परिमाण  लिस्ट में अपना नाम दूसरे स्थान पर देखकर मोहित के  माता- पिता के साथ मोहित की आंखों में भी खुशी के आंसू झलक उठे. मोहित ने अनुसार यह उनकी मेहनत और पिता के बलिदान का परिणाम है. “मेरा उद्देश्य अपने कर्तव्य की संस्कृति से निर्माण करते हुए देश की सेवा करना है”.

Best 10 IAS Coaching in Delhi

Follow the Blogoureducation Channel on Whatsapp

To get the latest updates Connect with OurEducation YouTube channel

Related article 

Vajiram and ravi ias delhi reviews

best ias coaching in Karol Bagh

best Online upsc coaching

best ias coaching in delhi

best ias coaching in Ghaziabad

Summary
कैथल के मोहित ने UPSC में हासिल किया दूसरा स्थान:मजदूरी करते थे पिता, बेटे को पढ़ाने के साथ खुद भी बने सरकारी टीचर
Article Name
कैथल के मोहित ने UPSC में हासिल किया दूसरा स्थान:मजदूरी करते थे पिता, बेटे को पढ़ाने के साथ खुद भी बने सरकारी टीचर
Description
कैथल के मोहित ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान:- कलायत के आदर्श गांव बालू के 29 वर्षीय बेटे मोहित धीमान ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भू-वैज्ञानिक परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है।
Author
Publisher Name
Our education
Publisher Logo

Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback

Your email address will not be published. Required fields are marked *

« »