IES ESE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे ECE को
IES ESE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे Crack ECE को
ECE आजकल बहुत लोकप्रिय है, अब ज्यादातर समय संचार प्रणाली पर आधारित है। पाठ, कॉल, इंटरनेट और सभी संचार प्रणाली ECE का हिस्सा है.
IES ESE के उम्मीदवारों के रूप में ECE सबसे ज्यादा मांग वाली इंजीनियरिंग शाखाओं में से एक है और कई सार्वजनिक उपक्रमों ने IES ESE माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग स्नातकों की भर्ती के लिए भी विज्ञापन दिया है, उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग (सीई) के लिए तैयार करने के लिए यह महत्वपूर्ण है? हालांकि, हर कोई प्रवेश परीक्षा की दरार में सक्षम नहीं है। अंतर केवल कड़ी मेहनत में ही नहीं है, बल्कि उस योजना के स्मार्ट योजना और निष्पादन में भी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लाभ के लिए, हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसी टिप्स जो IES सिविल इंजीनियरिंग में आपकी हेल्प करेगी.
IES ESE 2018 एग्जाम Date:-
प्रवेश पत्र की उपलब्धता | 11 दिसम्बर 2017 – 7 जनवरी 2018 |
परीक्षा की तिथि(प्रेलिम्स) | 07 जनवरी, 2018 |
परीक्षा की तिथि(मैन्स) | 01 जुलाई, 2018 |
IES 2018 व्यक्तिगत साक्षात्कार | नवंबर 2018 के पहले सप्ताह के पहले |
Click on Whatapp logo to join oureducation IES ESE
2018 group with many students
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में इंजीनियर बनने का सपना हर IES aspirantका होता है लेकिन कुछ ही इस सपने को पूरा कर पाते है . ECE एक ऐसा सब्जेक्ट जो अपने आप में , सबसे प्रतिष्ठित विषयों में से एक है अपनी लोकप्रियता के साथ-साथ कार्यक्रम भी उन छात्रों को कठिन प्रतियोगिता प्रदान करता है, जो पाठ्यक्रम के तहत प्रवेश के लिए प्रयास करते हैं। .IES ESE 2018 एक्सपर्ट की राय कैसे करे Crack Civil Engineering को जानने के लिए कैसे करे तयारी करें यह जानने के लिए article को पूरा पड़े.
HOW TO PREPARE FOR IES CIVIL ENGINEERING
स्टेप 1 – पूर्ण IES ESE सिलेबस की जांच करें:
दोस्तों सिर्फ हवा में तीर चलाने से ही निशाना टारगेट पर नही लग जाता उसके लिए टारगेट का पूरा ज्ञान होना चहिये उसी तरह बिना सिलेबस को जाने पड़ते रहने से कम नही चलेगा इसके लिए आपको सिलेबस का भी पूरा ज्ञान होना चहिये की हम आखिर क्या और कितना पद रहे हे.
ENGINEERING SERVICES EXAM SYLLABUS OF CIVIL ENGINEERING 2018
Step 2 - प्रारंभिक तैयारी:
जितना जल्दी जागो उतना जल्दी सबेरा ये तो आपने सुन रखा होगा इसलिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी तैयाई
स्टार्ट कर दे .जितना ज्यादा अधिक समय, वहां अधिक संभावनाएं होंगी कि अभ्यर्थियों के विषय और पाठ्यक्रम के
अनुभागों से अधिक अच्छी तरह से वाकिफ होंगे।
स्टेप 3 – सोल्व Mock टेस्ट पेपर एंड सैंपल पेपर:-
MOCK टेस्ट पेपर एग्जाम के पहले खुद को judge करने का सबसे बेहतरीन तरीका है इससे आपको खुद के लेवल का पता लग जायेगा यदि खी कोई कमी होगी तो ओ भी आप एग्जाम के पहले सुधर सकते है . so दोस्तों मेरी एक्सपर्ट का कहना है की एग्जाम के पहले MOCK टेस्ट जरुर दे .
IES SYLLABUS WITH EXAM DETAILS & PREPARATION TIPS
स्टेप 4 –एक रिवीजन नोट बुक बनाये :-
एक छोटी सी किताब जिसमें सभी सूत्र शामिल हो और महत्वपूर्ण सिद्धांत स्टूडेंट द्वारा तैयार किए जा सकते हैं। यह तब काम में आ सकता है जब स्टूडेंट एग्जाम के पहले रिवीजन कर रहा हो . इस छोटी सी हैंडबुक को आप हमेसा अपने साथ रख सकते हो इससे आपको रिवीजन करने में आसानी होगी .
स्टेप 5- टाइम मैनेजमेंट :-
टाइम मैनेजमेंट के बारे हम बचपन से सुनते आये है लेकिन सवाल यह है की टाइम को मैनेज कैसे किया जाये , इसका सबसे अच जवाब यह है की इसके लिए आपको खुद को ही जानना होगा की आपका टाइम आखिर वेस्ट खा हो रहा है , उस कमी को पूरा कीजिये टाइम अपने आप मैनेज हो जायेगा .
Best Coaching For IES ESE –
TOP 10 IES COACHING INSTITUTES IN MUMBAI
TOP 10 IES COACHING CENTRES IN SOUTH DELHI
TOP COACHING CENTRES FOR IAS IN KOLKATA
Click on Telegram logo to join oureducation IES ESE 2018 group with many students
Best Pen Drive Courses for other Competitive Examination
Official Website of IES ESE :- www.upsc.gov.in
दोस्तों इसके आलावा अगर आप कोई और जानकारी चाहते है या IES ESE के रिगार्डिंग कोई भी प्रश्न हो आप निचे कमेन्ट बोक्स में बेहिचक पूछ सकते हो
« List of Top Colleges for BBA Courses Legal Studies MARKING SCHEME FOR CLASS XII 2017-18 »
Tell us Your Queries, Suggestions and Feedback